ताज़ा खबरपंजाब

रेस्टोरेंट में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने छापा मार मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज

लुधियाना, 02 अक्तूबर (ब्यूरो) : रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाने का गंदा धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर, अमृतसर, लुधियाना समेत बड़े शहरों में पुलिस की मिलीभगत से हुक्का बार चल रहे हैं। हालांकि कई बार पुलिस छापामार कर इसे बंद भी करवा देती है, लेकिन हुक्का बार फिर से शुरू हो जाता है।

ताजा मामला लुधियाना शहर का है। लुधियाना में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चला रहे एक आरोपी को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। पुलिस को मौके से हुक्के का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कबीर कनौजिया रड़ी मोहल्ला के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रड़ी मोहल्ला इलाके में द फूड लांज रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा है। जहां नाबालिग बच्चों को हुक्का का सेवन करवाया जाता है, जिनमें कई प्रकार के नशीले फ्लैवर इस्तेमाल किए जाते है, जोकि अवैध है।

इस सूचना के बाद पुलिस ने उक्त रेस्टोरेंट में रेड कर मौके से भारी मात्रा में हुक्कों का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी कबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सख्ती करते हुए वहां से सारा सामान जब्त कर लिया है।

जालंधर के अर्बन एस्टेट गढ़ा में फिर शुरू हुआ हुक्का बार

जालंधर में पिछले दिनों थाना-7 की पुलिस हुक्का बार और स्पा सैंटर पर छापा मार कर गलत धंधा बंद करवाया था। जिसके बाद छापेमारी करने वाले एसएचओ को ही लाइन हाजिर कर दिया है। नतीजा यह हुआ कि अर्बन एस्टेट में फिर से हुक्का बार शुरू हो गया है। यहां नाबालिग बच्चों को हुक्का परोसा जा रहा है।

इलाके के लोगों का कहना है कि यहां रैस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलता है। जिससे पूरी सोसाइटी परेशान है। लोगों ने फिर से इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। लोगों का आरोप है कि सत्ताधारी नेता के संरक्षण में हुक्का बार दोबारा शुरू हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button