ताज़ा खबरपंजाब

लोगों के रोज मर्या के छोटे-छोटे काम नहीं होने की वजह से नुस्सी गांव के लोगों ने खोला गांव की मौजूदा सरपंच के खिलाफ मोर्चा

जालंधर, 01 अक्टूबर (राजेश कालिया) : 1 अक्टूबर 2023 चाहे एमपी के चुनाव हों, विधायक के चुनाव हों, या पार्षद के, चाहे सरपंची के चुनाव हों !लोग इस आस से अपना कीमती वोट देकर अपने न्मांयंदे चुनते हैं ताकि वह चुना हुआ प्रतिनिधि उनके रुके हुए कार्य करवा कर उनके अच्छे कार्यों में उनका सहयोग करेगा! मगर जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा उनके काम नहीं होते, उनके छोटे-छोटे कामों को करने से भी इंकार कर दें तो लोगों का मन टूट जाता है! और आखिर एक दिन लोग उसके विरुद्ध खड़े हो जाते हैं।

और एक ऐसा ही मामला जालंधर के करतारपुर हल्के में पढ़ते गांव नुस्सी से देखने को मिला है! जहां नुस्सी गांव की समाजसेवी महिलाओं ने जो निरंतर समाज सेवा के कार्यों में लगी हैं! जिन्होंने आशा वर्कर के सहयोग से अपनी सोसाइटी नारी शक्ति एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नाम से बनाकर लोगों के दुख सुख में शामिल होकर समाज सेवा के कार्य कर रही हैं! सोसाइटी की चेयरमैन अमृत पाल कोर ने बताया कि वह एक आशा वर्कर है , और आशा वर्कर के सहयोग से उन्होंने यह सोसाइटी बनाई है! अमृतपाल कौर ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर देखती हैं, कि ऐसे ऐसे लोग भी हैं जो बीमार है और अपना आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से इलाज नहीं करवा सकते! सोसाइटी उनका इलाज करवाती है! जो लोग आर्थिक तौर पर कमजोर है उनकी राशन आदि तथा आर्थिक तौर पर अपनी जेब से मदद करती हैं! गांव में पेड़ पौधे लगाना, साफ सफाई कराना, जैसे अनेकों समाज सेवा के कार्य करती हैं।

अमृत पाल कोर ने बताया कि लंबे समय से वह सोसाइटी बनाकर समाज सेवा के कार्यों में लगी हैं! उन्होंने बताया कि आज वह सोसाइटी रजिस्टर्ड करवाने के लिए सोसाइटी के कागजात पर साइन करवाने के लिए अपने गांव की मौजूदा सरपंच बलजिंदर कौर के पास गई उन्होंने साइन करने से साफ इनकार कर दिया! इसके लिए हमने कुछ लोगों को भी बीच में डालकर साइन करवाने की कोशिश की मगर फिर भी हमारे गांव की मौजूदा सरपंच ने साइन करने से साफ इनकार कर दिया! जिसका पता गांव के लोगों को चला तो उन्होंने भी कहा कि सरपंच से सब परेशान है! उन्होंने भी सरपंच पर काम नहीं करने के दोष लगाए हैं! उसके बाद गांव के लोगों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सरदार बलकार सिंह जी को मौजूदा सरपंच के खिलाफ शिकायत दी! अमृत पालकों ने बचाया की कैबिनेट मंत्री ने उन्हें जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button