डिबरूगढ़, 29 सितंबर (ब्यूरो) : खालिसतानी समर्थक अमृतपाल सिंह खालसा अपने साथियों सहित असम की डिबरुगढ जेल में बंद हैं। कुछ माह पूर्व उन्होने जेल में भूख हडताल की थी, कयों कि उनका आरोप था कि जानबूझ कर उन्हें खाने में तंबाकू मिलाकर दिया जा रहा है। उसके बाद उनकी सारी मांगें मान ली गयीं थी।
आज एक बार फिर से अमृतपाल सिंह अपने साथियों सहित रोष धरने पर बैठ गए हैं। इस बार उन्होने एक लैटर भी लिखा है। जो कि सुर्पीटैडेंट ,जेल को लिखा गया है। इस लैटर में बताया गया है कि यह धरना डी.सी. अमृतसर के खिलाफ शुरु किया गया है।
लैटर में कहा गया है कि डी.सी. अमृतसर अपनी शकितीयों का गलत प्रयोग कर रहे हैं और उनके वकील राजदेव सिंह खालसा को उन्हें मिलने आने की परमिशन नहीं दे रहे। जबकि उनके वकील की और से सारी शर्तें पूरी की जा रही हैं। इस प्रकार से उनके संविधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
यही कारण है कि अब वो मजबूर होकर रोष प्रर्दशन कर रहे हैं। कयों कि उनके जेल बंदियों के अधिकारों को मारा जा रहा है । इस लिए उन्होने डी.सी. अमृतसर से अपील भी की कि वो बताएं कि गलती कहां ओर कया हुई है, कयों उनके वकील को उसे मिलने नहीं दिया जा रहा?