चंडीगढ़, 28 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज सुबह पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस की टीम उन्हें जलालाबाद लेकर गई है और ये गिरफ्तारी 2015 के एक पुराने एनडीपीएस केस में की गई है।ख़बर मिली है कि सुबह क़रीब 5 बजे पुलिस ने चंडीगढ़ स्थित सुखपाल खैरा की रिहायश पर रेड के दौरान उन्होने सुखपाल खैरा से पूछताछ की तथा उन्हें गिरफ़्तार करके ले गई।
पता चला है कि यह मामला 2015 के एनडीपी एक्ट से सम्बंधित है जिसमें जलालाबाद पुलिस ने खैरा को हिरासत में लिया है। खैरा ने कहा है कि पंजाब सरकार जानबूझ कर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।जालन्धर नॉर्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी विपक्ष को डराने की कोशिश और आम आदमी पार्टी सरकार के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक चाल है. हम सुखपाल खैरा जी के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई को अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे।