जालंधर, 26 सितंबर (कबीर सौंधी) : ढिल्लों- ब्रदर्स केस में अभी तक एसएचओ नवदीप सिंह, मुंशी और महिला कांस्टेबल की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हाल ही में एसएचओ नवदीप ने कपूरथला कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जो कि माननीय जज ने रद्द कर दी। वहीं इस मामले में को लेकर जहां ढिल्लों परिवार में रोष पाया जा रहा है, वहीं राजनीतिक गलियारे में इस मामले में काफी चर्चा हो रही है।
इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि कपूरथला कोर्ट में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह (मुंशी) और कॉन्स्टेबल जगजीत कौर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपने मुलाजिमों को शेल्टर दे रही है। पुलिस वालों की जलालत से तंग आकर ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले मानवजीत और जश्नबीर के पिता जितेंद्रपाल आज जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक से जत्था लेकर कपूरथला जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक मिशन चौक से एक बड़ा जत्था लेकर वह कपूरथला में एसएसपी ऑफिस गए। वहां पर वह एसएसपी को ज्ञापन देकर जमानत रद्द होने के बाद भी एसएचओ नवदीप सिंह, एएसआई बलविंदर और कॉन्स्टेबल जगजीत कौर की गिरफ्तारी न होने पर रोष जाहिर करेंगे और तीनों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान ढिल्लों परिवार ने कहा कि उनके साथ किसान जत्थेबंदिया समर्थक में आई है। ढिल्लों परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना को लेकर एक माह बीत गया है, लेकिन उसके बाद अभी तक एसएचओ नवदीप सहित मुंशी व महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या पुलिस एसएसओ नवदीप को पनाह दे रही है।
ढिल्लों परिवार ने कहा कि हमें भी पता चले कि एसएचओ नवदीप को लेकर पुलिस पर कौन सा पॉलिटिक्ल प्रेशर है, जिसके कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। इस दौरान उन्होंने अगर एसएचओ नवदीप, मुंशी और महिला कांस्टेबल को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन और पुलिस होगी। इस दौरान ढिल्लों परिवार ने पुलिस की ढीली कार गुजारी को लेकर कई सवाल खड़े किए है।