जालंधर, 25 सितंबर (निपुण भंडारी) : जालंधर के दकोहा में नीरजा शर्मा नाम की महिला ने डिपो संचालक राजविंदर कौर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उसने डिपो से मुफ्त मिलने वाली गेहूं की पर्ची ली थी। सोमवार को वह डिपो में गेहूं के बारे में पता करने के लिए लिए गई तो डिपो संचालक भड़क गई और उसे थप्पड़ मार दिया। नीरजा ने आगे बताया कि जब उन्होंने राजविंदर कौर थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो उनकी भी बाजू मरोड़ दी। हालांकि राजविंदर कौर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि थप्पड़ मारने का इनके पास कोई सबूत है तो दें। जबकि नीरजा शर्मा का कहना है कि डिपो के पास ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा है उसमें भी रिकॉर्डिंग हुई होगी। घटना के बाद नीरजा ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर दिया और अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़िता ने पुलिस वालों के समक्ष रोते हुए कहा कि गेहूं की पर्ची खुद राजविंदर कौर ने उसे दी थी। अनाज के बारे में उसने जब पूछा तो उसे थप्पड़ मार दिया। वह डिपो होल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।