जालंधर, 23 सितंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पीजी फैशन डिजाइनिंग विभाग ने ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट‘ विषय पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फैशन डिजाइनिंग विभाग के विभिन्न कक्षाओं के 20 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस गतिविधि से छात्रों को अपनी रचनात्मकता और नवीन कौशल को बढ़ाने का मौका मिला। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं उनकी प्रशंसा की गयी।
इस प्रतियोगिता में, बीएससी (एफडी) सेमेस्टर प्रथम की परमदीप और बीएससी (एफडी) सेमेस्टर पांचवां की सिमरन कुंजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोशनी और बी.वॉक सेमेस्टर पांचवां की नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया एम.एससी (एफडी) सेमेस्टर पांचवां की शिवानी और बीएससी सेमेस्टर पांचवां की मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर छात्रों की भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने छात्रों को ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रमुख श्रीमती सुनीता भल्ला के प्रयासों की भी सराहना की।