ताज़ा खबरपंजाब

मोहल्ला सईपुर कलां के लोग नरक की जिंदगी जीने को मजबूर, निगम कुंभकर्णी नींद में

जालंधर, 21 सितंबर (कबीर सौंधी) : मोहल्ला सईपुर कलां की सीवरेज व्यवस्था बंद होने से नाराज मोहल्लेवासियों ने आज दादा कॉलोनी जोन में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और जॉन में ही धरना लगा कर जोन का काम ठप्प कर दिया। मोहल्ला निवासी संजीव कुमार का कहना है कि मोहल्ले का सीवरेज एक महीने से बंद पड़ा है और कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन दादा कॉलोनी ज़ोन के कर्मचारी हर बार डंडा मार कर काम चलाऊ काम करते है जिस कारण मोहल्ले के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है।

संजीव कुमार ने बताया की धरना लगाने के बाद जब जोन के कर्मचारीओ ने जानकारी SDO गुरशरणजीत तो दी तो गुरशरण ने फ़ोन करके बताया की मोहल्ले की समस्या सम्बन्धी हम एस सी धवन के पास बैठे है और हम काम करने के लिए पर्याप्त सामान मांग रहे है मगर हमें कोई भी सामान उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा।संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की जोन के अधिकारिओ ने आश्वासन दिया है की आज एक मशीन और एक ट्रैक्टर से काम चला देते है और कल बड़ी मशीन लगा कर समस्या का पक्का हल निकला जायेगा।

अगर कल बड़ी मशीन से पक्का हल नहीं निकला तो कल मोहल्ले के सभी लोग भारी संख्या में इकठे हो कर पक्का धरना तब तक लगाया जायेगा जब तक समस्या का हल नहीं निकलता। इस अवसर पर संजीव कुमार ,संदीप कुमार भूषण, लकी, राहुल हैप्पी रोशन ,मिन्दो ,शिंदो ,आशा रानी , मंजीत , बबली इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button