जालंधर 8 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी ) : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया व मीडिया परर प्रसिद्ध भजन गायक व सनातन धर्म के प्रचारक कन्हैया मित्तल की टिप्णी को लेकर साजिश विवाद बनाया जा रहा है। श्री हिंदू तख्त के राष्ट्र प्रमुख प्रचारक महंत प्रवीण के दिशा निर्देश पर हिंदू तख्त कन्हैया के साथ डटकर खड़ा है। उपरोक्त शब्दों का प्रकटवा श्री हिंदू तख्त के प्रदेश पंजाब प्रचारक वरुण मेहता ने स्थानिय मानसिंह नगर में प्रदेश प्रचारक कीर्ति दत्ता द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। मेहता ने कहा कि कन्हैया बिलकुल ठीक कह रहे हैं श्री सनातन धर्म के प्रमुख जागरण गणपति उत्सव चौकी ऐसे उत्सव में सनातन धर्म की नितियों को बेहतर से जानने वाले कलाकारों को ही बुलाना चाहिए गैर सनातनी किसी भी क्रियाओं की पूरी जानकारी नहीं होती।
इसलिए उन लोगों को नहीं बुलाना चाहिए। वरुण मेहता ने कहा कि गैर सनातनी गायकों को बुलाए जाने से धार्मिक कार्यक्रम पेशेवर दर्शन ज्यादा लगते हैं। मेहता ने यह भी कहा कि हमारे कुछ सनातनी को आदत है अपने धर्म का मजाक बनाने की। एक सवाल के जवाब में वरुण मेहता तथा कीर्ति दत्ता ने रोष व्यक्त करते हुए कहां की पंजाब के प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम द्वारा सनातन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ माता चिंतपूर्णी दरबार व वहां के पुजारियों को लेकर बोले गए झूठ में पर्दा डालने के लिए मांगी माफी ढकोसला करार देते हुए श्री हिंदू तक इस मामले में अन्य संगठनों से विचार कर जरूरी कानूनी करवाई करेगी। कन्हैया मित्तल युवा पीठ को सनातन धर्म के साथ जोड़ने में दिन रात प्रयास कर रहे हैं समाज में जरूरतमंद परिवार को भी मदद कर रहे हैं। देशभर के युवाओं को तख्त से जोड़ रहे हैं। कन्हैया मित्तल के विरोध दुष्प्रचार करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए बैठक में कीर्ति दाता ने कहा कि श्री हिंदू तख्त सनातन धर्म प्रचार प्रसार वाद देश विरोधी टैटू की साज़िश को आम जनता को अवगत करता रहे हैं और इस मोहिम को आगे बढ़ाने के लिए जिला ब्लॉक में धर्मवीर नियुक्त किए जाएंगे। इस अवसर पर हरजिंदर शर्मा, अतुल दत्ता, हनी कुमार, अश्विनी शर्मा रिकी,गुरिंदर बख्शी, सतीश शर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा अश्विनी पहला युवा उपस्थित हुए।