जालंधर, 07 सितंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब से बड़ी खबर है। जालंधर में 17 और अमृतसर में 2 पटवारियों ने नौकरी छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पटवारियों के बीच चल रहे विवाद के दौरान पटवारियों ने यह कदम उठाया है। जालंधर और अमृतसर के 19 पटवारियों ने इस्तीफा देकर अपनी नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक यह पटवारी वो हैं जो सरकार ने खाली पटवार सर्कल चलाने के लिए रिटायरमेंट के बाद ठेके पर भर्ती किए थे। इन्होंने सरकार के ESMA एक्ट लागू करने फैसले और मुख्यमंत्री द्वारा पटवारियों-कानूनगो को भ्रष्ट कहने के विरोध में नौकरी छोड़ी है।
पंजाब राजस्व पटवार- कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष हरवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जालंधर के 17 पटवार सर्कलों और अमृतसर के 2 पटवार सर्कलों के सेवानिवृत्त पटवारियों ने ठेके पर काम करने से मना कर दिया है और अपने इस्तीफे संबंधित अधिकारियों को भेज दिए हैं।
पंजाब मेंमुख्यमंत्री भगवंत मान और पटवारियों-कानूनगो के बीच चल रहे विवाद के बीच सरकार ने अब पटवारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पटवारियों ने मांगें पूरी न होने पर अतिरिक्त कार्य करना छोड़ा तो सरकार ने अंडर ट्रेनिंग पटवारियों को फील्ड में उतार दिया। अब पटवारियों के आ जाने के बाद पुराने जमे बैठे पटवारियों को सरकार ने हिलाना शुरू कर दिया है।
जालंधर में पहले डिप्टी कमिश्नर ने 28 पटवारियों के तबादले किए थे। अब एक नई लिस्ट और सामने आ गई है। नई लिस्ट में 61 पटवारियों का तबादले किया गया है। साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने ठेके पर रखे सेवानिवृत्त पटवारियों की नियुक्तियां करते हुए खाली सर्कलों का एडिशनल कार्यभार सौंपा है, ताकि पक्के पटवारियों द्वारा छोड़े एडिशनल सर्कलों में आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
तहसील जालंधर-1 से संबंधित सर्कलों के लिए प्रतापपुरा के पटवारी रेशम लाल को समराए व दीवाली, कश्मीरी लाल कपूर पिंड को सरनाना और खुनखुन, तरलोचन सिंह जैतेवाली को पतारा, नरिंदरपाल सिंह तल्हण को डढा, जमशेर-1 और जमशेर-2, हरभजन सिंह कोटली बान सिंह को नैरंगपुर व फोल्ड़ीवाल, रजिंदर कुमार जुगराल को राएपुर व बंबीयावाल, सतनाम सिंह सलारपुर को बिमल प्रसाद खैहरा मेझा को अठोला व हेलरा, गुरदेव सिंह नूसी को गिल व सिंघा, सतविंदर सिंह धोगड़ी-2 को धोगड़ी-1 व सूरां, गुरमीत सिंह भिंडर आदि एडिशनल सर्कलों का चार्ज सौंपा है।
तहसील आदमपुर के अंतर्गत आते सर्कलों में निर्मल दास कपूर को कडियाना, चेमे, हरीपुर-1, हरीपुर-2, कंदेला, मानकों व बहाऊदीन, कमलेश कालरा को जैठपुर, डरोली खुर्द, ऊचा, दंडेल, पडिआना-1 व पडियाना-2, गुरमीत राम चूहड़वाली को डरोली कलां-1, डरोली कलां-2, मुरादपुर, दोलीके सुंदरपुर, ब्यास पिंड-1, ब्यास पिंड-2, काला बकरा व कराड़ी, राम जी घोड़ावाही को सतेवाली आदि को सर्कलों का कार्यभार सौंपा है।
तहसील नकोदर के सर्कलों के लिए अमरजीत सिंह आलेवाल को नकोदर-2, नकोदर-3, बीर पिंड, मुहेम व महेड़ू, गुरनाम सिंह बालोकी को महितपुर-2, तंदाऊरां, मंडियाला, कैरूलापुर, अकबरपुर कलां, बलंदा व अंगाकीड़ी, सुभाष चंद्र खीवा को गिल, खानपुर दड्डा, मलीयां कलां, लिद्दड़ा, नुरपुर, राईबवाल व कांगना, मंगत राए सिधवां को औलख आदि सर्कलों का कार्यभार सौंपा है।
तहसील शाहकोट के सर्कलों में गुरमेल सिंह बिली बडैच को महिसूमवाल, यूसफपुर, तलवंडी मादो व तलवंडी संघेडा, जसविंदर िसंह लकसीयां को मलसीयां, सादिकपुर, कनीआ कलां व सोहल जगीर, गुरदीप सिंह गेलड़ को रूपेवाली, ईदां, परजीआ कलां, बाजवा खुर्द, संडावाल व दानेवाल, मलकीत सिंह गिदड़पिंडी को मंडाला, युसफपुर दारेवाल, नसीरपुर व डुमाना, परमजीत सिंह-2 गटी राएपुर आदि जमशेर सर्किलों का एडिशनल चार्ज सौंपा है।
तहसील फिल्लौर के सर्कलों के लिए लाहौरी राम ढेसीयां काहना को रूडक़ा कलां-1, रूडक़ा कलां-2, बुडाला-1, बुडाला-2, बंसीया, दंदेवाल, पासला व खोजपुर, प्रवीण कुमार पंडेरी मुसानकती को जंडियाला-2, जंडियाला-3, समराए, सरहाली, कंगनीवाल, धनी पिंड व दादूवाल, भाग राम संघे जगीर को नूरमहल, ऊपल जागीर, ऊपल खालसा, शादीपुर, चूहेकी व भंडाल हिम्मत, मदन लाल चीमां कलां को खानपुर, रसूलपुर, राएपुर, अराईया, नगर में साहिब व दारापुर, सरबजीत सिंह दियालपुर को लसाडा-1, लसाडा-2 आदि को एडिशनल चार्ज दिया है।