जालंधर, 30 अगस्त (कबीर सौंधी) : ब्यास नदी में 2 भाईयों की छलांग लगाने का मामला राजनीति गलियारे में गर्मा गया है। इस मामले को लेकर पहले मन्ना और मजीठिया पीड़ित परिवार से दुख सांझा करने के लिए उनके घर पहुंचे थे। वहीं आज भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा पहुंचे। जहां उन्होंने थाना 1 में तैनात रहे एसएचओ नवदीप सिंह कार्रगुजारी पर सवाल खड़े किए। वहीं उन्होंने सीएम मान पर भी पुलिस की कार्रगुजारी को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने थाना 1 में दो भाईयों की पगड़ी उतारने और जलील करने के मामले में पुलिस पर निशाना साधा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन ढिल्लों परिवार के दोनों भाईयों को जलील किया गया उस दिन थाने के कैमरे कैसे खराब हो गए। सुखपाल खैहरा ने कहा कि वह इस मामले को लेकर पार्टी हाईकमान से बात करेंगे और जहां ढिल्लों परिवार इस मामले को लेकर कैंडल मार्च निकालेंगे, वहीं वर पार्टी के समक्ष पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव करने की मांग करेंगे। इस दौरान उन्होंने सीएम से अपील करते हुए कहा कि वह भी एक बार ढिल्लों परिवार के घर आकर उनके साथ दुख सांझा करें। सुखपाल खैहरा ने कहा कि क्या एक एसएचओ को बचाने के लिए पूरी पुलिस ढाल बन रही है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी हाईकमान से इस मुद्दे को लेकर इंसाफ दिलाने के लिए आगे की रणनीति पर बात करेंगे।
बता दें कि बीते दिन ढिल्लों परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए और थाना के 1 एसएचओ नवदीप सिंह को लेकर बिक्रम मजीठिया ने मीडिया से बातचीत दौरान सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एसएचओ नवदीप पर कई सवाल साधे। मजीठिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अभी तक क्यों नहीं दोनों भाईयों को ढूंढ पाई। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि शायद पुलिस खुद ही ढूंढना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि ब्यास दरिया का पानी पाकिस्तान की ओर जाता है। ऐसे में पुलिस की कारगुजारी पर सवाल खड़े किए है। इस दौरान हाईकोर्ट के नियमों को भी याद दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा दोनों भाईयों को ढूंढने के लिए परिवार खुद काम कर रहा है। लेकिन जो काम प्रशासन का है वह पीड़ित परिवार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई पर जवाब देना चाहिए।