ताज़ा खबरपंजाब

विजिलेंस की कार्रवाई : रिश्वत लेने के मामले में पासपोर्ट एजेंट को किया गिरफ्तार

लुधियाना, 29 अगस्त (ब्यूरो) : राज्य में भ्रष्टचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहीम के तहत आज पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ब्यूरो ने आज लुधियाना में बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने पासपोर्ट एजेंट को गिरफ्तार किया है।

मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेकर पासपोर्ट बनाने वाले पासपोर्ट एजेंट को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने आरोपी से 20 हजार, प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया है। वहीँ दूसरी तरफ अधिकारीयों ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।

बताया जा रहा है कि महिला ने CM भगवंत मान की भ्रष्टाचार निवारण हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई थी, उसने कहा कि उसको जल्दी पासपोर्ट चाहिए था तो उन लोगों ने कहा कि आप हमे 20 हजार रुपए दो और हम आपका पासपोर्ट जल्द बना देंगे।

आरोपियों ने बताया कि उनकी दफ्तर में अच्छी पहचान है जिसके कारण वह जल्द अपॉइंटमेंट दिलवा सकता है लेकिन उसने बाद भी महिला को उसका पासपोर्ट नहीं मिला। जिसके बाद उसने हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button