चंडीगढ़, 24 अगस्त (ब्यूरो) : पंजाब में आईपीएस अधिकारी मुखविंद्र सिंह छीना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंजाब सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारी मुखविंद्र सिंह छीना को पदोन्नत कर एडिशनल डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (एडीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। मुखविंद्र सिंह छीना जोकि 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस अधिकारी मुखविंद छीना काफी तेज-तर्रार आफिसर माने जाते हैं। सरकार ने उनकी सेवाओं व अच्छे व्यवहार के चलते एडीजीपी के पद पर नियुक्त कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पंजाब सरकार के सैक्रेटरी द्वारा एक पत्र जारी करते हुए मुखविंद्र सिंह गिल को एडिशनल डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस के पद पर नियुक्त करने बारे जानकारी दी गई है। गौर हो कि मुखविंदर सिंह छीना जोकि आईजी पटियाला भी रह चुके हैं। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी छीना इससे पहले आईजी मानवाधिकार के अलावा आईजी क्राइम पीबीआई, पंजाब के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह इससे पहले बठिंडा और फिरोजपुर के आईजी भी रह चुके हैं।