ताज़ा खबरपंजाब

पत्रकार रवि गिल सुसाइड मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, जल्द ही प्रैस कॉन्फ्रेंस में कर सकती है पुलिस खुलासा

जालंधर, 20 अगस्त (कबीर सौंधी) : बीते दिनों जालंधर के कुछ पत्रकारों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर वेब पोर्टल चलाने वाले संपादक रवि गिल ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। जिसके बाद मृतक परिवार सदमें में होने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से लगातार आरोपितों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए शनिवार सुबह से लेकर देर रात तक धरने पर डटा रहा। यहां तक की सेंट्रल हल्के के विधायक व डीसीपी लॉ एंड आर्डर द्वारा भी पीड़ित पक्ष को मनाने की कोशिश की गई लेकिन पीड़ित पक्ष आरोपितों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़ा रहा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस के सीनियर अधिकारीयों द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर पीड़ित पक्ष के बढ़ते दवाब को देखते हुए आरोपितों के घरों से लेकर उनके रिश्तेदारों के घरों तक दबिश देते हुए करीब चार से पांच लोगों को राउंडप कर अलग-अलग थानों में रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांउड उप किये गए रिश्तेदारों में आरोपित कीर्ति गिल और उसके आरोपित भाई सुभम गिल के जीजा शामिल हैं वहीं तीसरे आरोपित साजन नरवाल उर्फ़ गोरा के भाई व चौथे आरोपित जय हिन्द के संपादक राजेश कपिल के दो रिश्तेदार शामिल हैं।

इतना ही नहीं सूत्रों से यह भी सुचना मिली है कि पुलिस ने इससे पहले इन सभी आरोपितों को लुधियाना तक लेकर जाने वाले एक टैक्सी ड्राइवर को भी राउंड उप किया है और उसके माध्यम से पुलिस उक्त आरोपितों तक पहुंचने में कामयाब हो सकती है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी-अभी सुचना मिली है कि पुलिस इन सभी आरोपियों के गिरेवान तक पहुंच कर इन चारों आरोपितों जोकि शुक्रवार देर रात से ही जिला जालंधर को छोड़कर लुधियाना की तरफ एक टैक्सी चालक की मदद से भाग गए थे को मंडी गोबिंदगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और जालंधर की तरफ इनको लाया जा रहा है। हालाँकि अभी इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने इन चारों आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोई भी अधिकारीक पुष्टि नहीं की है।

 

वहीं मिली जानकारी के अनुसार देर रात को ही पीड़ित पक्ष ने धरना समाप्त कर दिया था। जिसके बाद शहर का माहौल जो शुक्रबार देर रात से ही तनावपूर्ण बना हुआ था उस समय शांत हुआ जब पुलिस अधिकारीयों ने पीड़ित पक्ष को यह विश्वाश दिला दिया की हमने आरोपितों के परिवारिक सदस्यों या करीबियों को राउंडप कर लिया है और आरोपियों को भी रिश्तेदारों के राउंडप किये जाने के दबाव में जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस आवश्वासन के बाद पीड़ित पक्ष ने देर रात धरना समाप्त किया था, हालाँकि पीड़ित पक्ष की और कोई भी बयान नहीं दिया गया। आप लेकिन मृतक पत्रकार रवि गिल के चाहने वालों की और से यह जानकारी जरूर शेयर की जा रही है। वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि मृतक पत्रकार रवि गिल का अंतिम संस्कार चारों आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद ही किया जायेगा।

 

वहीं हैरानी वाली बात तो यह है की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक चारों आरोपितों में से एक आरोपित पत्रकार राजेश कपिल वाट्सऐप पर ऑनलाइन होता रहा। पुलिस अधिकारीयों को इस बात की सुचना खुद पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने टीमें बनाकर जिनमें खुद आईपीएस अधिकारी तक शामिल थे जब आरोपित पत्रकार राजेश कपिल के इलाके में सर्च करने गए तो इसी दौरान खुद राजेश कपिल ने एक व्यक्ति से वाट्सऐप के माध्यम से बात करते हुए इलाके में पुलिस है या नहीं की बात पूछी तो उक्त व्यक्ति ने इसी दौरान एक बड़े पुलिस अधिकारी से उसकी बात करवाई।

 

और उक्त पुलिस अधिकारी ने राजेश कपिल को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा लेकिन आगे से जो जवाब मिला वह हैरान करने वाला था, सूत्रों के मुताबिक आरोपित राजेश कपिल ने कहा कि वह मर जायेगा लेकिन आत्मसमर्पण कभी नहीं करेगा। अब यह सब जाँच के विषय हैं मृतक रवि गिल मरते-मरते भी सुसाईड नोट में जब चारों आरोपियों के नाम लिखकर गया तो क्या वह तब झूठ बोल गया या फिर सच? क्योंकि मै बेकसूर हूँ कहकर ही आरोपित पत्रकार राजेश कपिल ने अपनी बीते शनिवार को ही माननीय अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसकी याचिका की सुनवाई 23 अगस्त तक पेंडिंग रखी है। फ़िलहाल अब देखना यह होगा की इस मामले में पीड़ित पक्ष को इंसाफ मिलता है तो कब तक?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button