जालंधर 15 अगस्त (धर्मेन्द्र सौंधी) : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां एक और देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों की कुर्बानी को याद कर उन्हें नमन किया जाता है वही दूसरी और इस दिन देश के लिए एवं समाज के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाता है। जालंधर के श्री गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहुत सारी महान विभूतियों को अपने कार्यक्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानितकिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही HUMANITY NGO को बेस्ट सोशल वर्कर के सम्मान से नवाजा गया।
एनजीओ की संस्थापक एवं प्रधान संजीवा थमन ने कहा कि वह हर वर्ष लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप, जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण एवं जो बच्चे पढ़ने में सक्षम है पर उनके पास साधन नहीं है उन्हें मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाते हैं और इस वर्ष जालंधर के पास के इलाकों में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन एवं कपड़े आदि दिए गए। आज जब उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस सम्मान से नवाजा गया है तो उन्हें बहुत खुशी हुई है कि वह जिस कार्य को करती आई है वह अब सार्थक हो गया है। जिससे उन्हें आगे और कड़ी मेहनत करके जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा मिलती रहेगी।