खन्ना (ब्यूरो): पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में गाय को काटने और एक्सपोर्ट करने वाली फैक्ट्री पकड़ने के बाद पुलिस को एक और सफलता मिली है। हालांकि इन जगहों को हिन्दू नेताओं की सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है।बरनाला-पटियाला रोड नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थान टी प्वाइंट सामने पैट्रोल पंप पर शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप ने गऊओं से भरा हुआ ट्रक काबू करने में सफलता हासिल की।
शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बरनाला साइड से गौ का ट्रक पटियाला के साइड से पंजाब से किसी और स्टेट में काटने के मकसद से ले जाया जा रहा था। हमने इसकी जानकारी पंजाब पुलिस के कंट्रोल रूम एवं हमारे जिला संगरूर के प्रधान अमित कुमार को दी।
संगरूर पुलिस और गौ रक्षा दल द्वारा टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई। कुछ ही समय बाद ट्रक आते हुए दिखाई दिया उसे रोक के चैक किया तो उसमें 13 गऊओं को बेरहमी से भरा हुआ था। मौके पर ही 3 तस्करों को काबू किया गया है।
अगली खबर – जालंधर में गौमांस की फैक्टरी के असली गुनहगार अभी भी पुलिस से दूर, फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं, करेंगे बड़ा खुलासा।