जालंधर, 12 अगस्त (कबीर सौंधी) : शहर के लंबा पिंड चौक के पास खुले woman friendly wine Shop ठेके का विवाद काफी बढ़ गया। बीते दिन विपक्ष नेता और कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने इस ठेके को लेकर आप सरकार का घेराव किया था। इस दौरान उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए सरकार पर निशाने साधते हुए कहा है कि पंजाब को 3 महीने में नशा मुक्त करने वाले अब औरतों को भी शराब पर लगाने की तैयारियां कर रहे है। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, पंजाब में पहला महिला शराब का ठेका खुला हुआ है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ‘लिकर स्टूडियो’ नाम की इस शराब की दुकान के बारे में दावा किया गया है।
जिसके बाद देर रात लोगों ने दुकान को फिलहाल बंद करवा दिया है। लोगों बताया कि कुछ दिन पहले उनके इलाके में एक शराब का ठेका खोला गया जिसको वुमैन फ्रेंडली वाइन शॉप नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस ठेके की तस्वीरें वायरल होने के बाद बोर्ड को हटा दिया गया। जिसके बाद अब तुरंत इसका नाम बदल whisky wine beer shop कर दिया गया। इलाका निवासियों का कहना है क्या पंजाब सरकार की तरफ से कुछ ऐसी घटिया हरकतें की जा रही है जो कि दिल्ली के रहन-सहन के साथ जुड़ती हैं। मगर वहां का कल्चर और पंजाब का करके बहुत ही अलग है। इलाका निवासियों का कहना है कि अगर पंजाब में ऐसी कोई भी लेडीस वाइन शॉप खुलती है तो यह लोग उसका विरोध करेंगे और उसको बंद करवाएंगे।
बता दें कि महिलाओं के लिए खोले गए इस ठेके को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने शर्मनाक बताया। बीते दिन उन्होंने टवीट करते हुए कहा कि 3 महीने में पंजाब को नशामुक्त करने वाले अब महिलाओं को भी शराब का आदी बनाने की तैयारी कर चुके हैं। नशे ने पंजाब की कई पीढ़ियों को निगल लिया है। राजा वाडिंग ने पूछा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खोलकर अब क्या करना चाहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के लंबा पिंड चौक के पास विमान फ्रेंडली के नाम से शराब का ठेका खुला था। जिससे राजनीतिक पार्टियों में हलचल पैदा हो गई और ट्विटर गेम शुरू हो गई। जिसके बाद ठेकेदारों ने बोर्ड पर से विमेन फ्रेंडली लिखा हुआ उतार दिया गया।