जालंधर, 07 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर में बस स्टैंड के नजदीक एपेक्स टावर के ग्राउंड फ्लोर में स्थित प्रसिद्ध इमीग्रेशन कंपनी ओम गलोबल में आज जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। सोमवार को जीएसटी विभाग के कर्मचारी यहां पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की। रेड के दौरान दफ्तर को अंदर के बंद रखा गया था। मीडियाकर्मियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। रेड के बाद भी अधिकारियों ने मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की। अधिकारी अपने साथ एक CPU और दस्तावेजों से भरे दो काले लिफाफे ले जाते हुए नजर आए। ओम गलोबल इमीग्रेशन कंपनी के मालिक का नाम पुनीत खन्ना है।
इससे कमाई का बड़ा हिस्सा छिपा लेते हैं, इसका पूरा टैक्स नहीं देते। ओवरसीज एजुकेशन से जुड़े लोग जो सर्विस फीस लेते हैं, उनकी रसीद पर फीस की रकम नॉमिनल दर्ज की जाती है जबकि बाकी मोटी रकमें सीधे जेब में डाल ली जाती हैं। इस तरीके से इनकम टैक्स की चोरी भी हो जाती है। फिलहाल जो सर्वेक्षण हो रहे हैं, पूरी जांच पड़ताल के बाद टैक्स जमा कराने में की गई गड़बड़ियां साफ होंगी।