जालंधर (ब्यूरो) : शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की अध्यापिका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से बच्चों के पेरेंट्स में डर का माहौल। नाम ना बताने की सूरत में एक बच्चे के पिता ने बताया कि जिस अध्यापिका को कोरोना हुआ है वह 12 तारीख पेरेंट्स मीटिंग वाले दिन भी मौजूद थी। पेरेंट्स के लाख मना करने पर भी मैनेजमेंट ने ऑफलाइन एग्जाम लिए और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए कुछ पेरेंट्स का कहना है कि एग्जाम के बाद बच्चों का रिजल्ट तब तक नहीं मिला जब तक उन्होंने पूरे साल भर के मेंटेनेंस चार्जेस नहीं दिए कुछ एक का कहना है कि केवल पैसो के कारण ही इन्होंने ऑफलाइन एग्जाम लिए इन्हें किसी भी बच्चे के भविष्य या जीवन से कोई लेना देना नहीं है
जल्द ही कुछ एक पेरेंट्स जालंधर के डीसी व पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत भी दे सकते है ताकि इन पर बनती कार्रवाई हो सके क्योंकि इन्होंने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। जिस अध्यापिका को कोरोना हुआ है उसके संपर्क में आने वाले सभी का क्या कोरोना टेस्ट हुआ या नहीं? उसके संपर्क में आने वाले बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ या नहीं? आने वाले समय में प्रशासन से उचित कार्यवाही की आशा में बच्चों के पेरेंट्स।