ताज़ा खबरमध्य प्रदेश

पंजाब के AAP मंत्री की गाड़ी पर हमला, तोड़े शीशे

खंडवा, 27 जुलाई (ब्यूरो) : मध्य प्रदेश के खंडवा में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जिंदा के शासकीय वाहन पर देर रात हमला हो गया। गनीमत रही कि राज्यमंत्री जिंदा उस वक्त अपनी गाड़ी से उतर कर होटल के अंदर जा चुके थे। बता दें कि हमले के पहले रेस्टोरेंट में खाना खाते समय युवकों से उनके गनमेन का विवाद भी हुआ था। लेकिन देर रात हमलावरों ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि कुल 4 युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। राज्य मंत्री नवदीप सिंह का आरोप है कि वे पिछले 5-6 दिनों से खंडवा में पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए थे। इस दौरान कुछ युवक लगातार उनकी रेकी कर रहे थे। बीती देर रात उन युवकों ने गाड़ी पर हमला कर गाड़ी में रखे उनके बैग को भी साथ ले गए।

राज्यमंत्री जिंदा ने घटना के संबंध में सीधे-सीधे सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर इस हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मोदी और बीजेपी उनकी पार्टी के प्रचार प्रसार से डरे हुए हैं। इसलिए उन्होंने इस तरह की हरकत करवाई है। खंडवा में अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्य के राज्य मंत्री और शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जिंदा के शासकीय वाहन पर देर रात हमला हो गया। हमला उस वक्त हुआ जब राज्यमंत्री अपनी मीटिंग खत्म कर वापस होटल के अपने कमरे में जा रहे थे। हालांकि गनीमत रही कि हमले के वक्त राज्यमंत्री अपने वाहन से उतर कर होटल के अंदर जा चुके थे। इस दौरान कुछ शराबी युवकों ने राज्यमंत्री के गनमैन पर हमला कर दिया। साथ ही राज्यमंत्री जिंदा के वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। साथ ही हमलावर युवक गाड़ी में रखा राज्यमंत्री का बैग जिसमें उनके कपड़े और कुछ रुपए रखे थे वह भी उठाकर साथ ले गए। हमले को लेकर राज्यमंत्री नवदीप सिंह जिंदा ने बताया कि उनकी आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन चुकी है। इसके प्रचार प्रसार को लेकर वे खंडवा पिछले 5 दिनों से आए हुए हैं। इस दौरान लगातार कुछ युवक उनके रेकी कर रहे थे। हालांकि उन्होंने पहले तो समझा कि ये शराबी युवक होंगे। लेकिन देर रात उन युवकों ने पहले उनके गनमैन से विवाद कर उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी में रखा उनका एक बैग जिसमें उनके कपड़े सहित कुछ रुपए और सामान रखा था वह भी हमलावर युवक साथ ले गए हैं। इधर खंडवा पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ल ने बताया कि पंजाब सरकार के सुगरफेड में चेयरमैन मेरे पास आए थे। उन्होंने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कल रात लगभग 11 बजे जब वह किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे तब कुछ लोगों ने उनके गनमैन से विवाद किया था। उसी के बाद दूसरा घटनाक्रम हुआ रात 2 बजे के करीब उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उनकी रिपोर्ट के आधार पर हमने केस दर्ज कर लिया है। चार आरोपियों को चिन्हित किया गया है जिसमें से दो को हमने अभिरक्षा में ले लिया है। इसमें से एक आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button