चंडीगढ़, 23 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब से बड़ी खबर है। विधानसभा हलका महलकलां से AAP विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के नाम पर साइबर ठगों द्वारा इंस्टाग्राम अकाऊंट बनाकर आम लोगों को उस आईडी से मैसेज भेजकर पैसों की मांग की जा रही है। इस संबंधी विधायक पंडोरी द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट सांझी करते हुए अपने दोस्तों, मित्रों और आम लोगों को इन ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
उन्होंने लिखा है कि कोई व्यक्ति मेरा जाली अकाऊंट बनाकर लोगों को गुमराह कर पैसे मांग रहा है और कृप्या लोग इस जाल में न फंसे। जब विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी से इस सबंधी बातचीत की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके नाम पर कोई व्यक्ति जाली आईडी बनाकर और उनकी फोटो लगाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है।
जिस सबंधी पता चलने पर उनके द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर पोस्ट ड़ालकर आम लोगों को इन ठगों के जाल में न फसने सबंधी सचेत किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस सबंधी पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।