चंडीगढ़ : हरियाणा विजिलेंस ब्यूरों ने एनआईटी जोन, नगर निगम फरीदाबाद की विज्ञापन शाखा के क्लर्क नरेंद्र कुमार को 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि फरीदाबाद जिले के खेड़ी कलां गांव निवासी अमर सिंह ने ब्यूरो को एक शिकायत दी थी कि वह फ्लैक्स बोर्ड लगाने का काम करता है और उसने गत एक फरवरी को एक कम्पनी का फ्लैक्स बोर्ड लगाया था जिसे आरोपी क्लर्क ने फड़वा दिया था। बाद में आरोपी ने बोर्ड लगाने के लिये उससे दस हजार रुपये मांगे और इसके बाद तीन हजार रुपये प्रति माह देने को कहा।शिकायतकर्ता के अनुसार उसने क्लर्क को
दो हजार रूपये दे दिये थे और जब उसने शेष रकम की मांग की तो उसने इस बारे में ब्यूरो को शिकायत कर दी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत ब्यूरो के फरीदाबाद थाने में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।