चंडीगढ़, 10 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सबसे पहले वह खरड़ पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों के साथ सीधी बात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वसत किया कि सरकार इन हालातों में उनके साथ खड़ी है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य में बाढ़ के कारण हो रहे हर नुकसान का खर्च पंजाब सरकार उठाएगी। अगर किसी का घर या दुकान टूटती है तो उसके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। वहीं राज्य में बाढ़ के हालातों को लेकर चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्रनर्स से बात भी की और हर जिले का जायजा लिया।