
होशियरापुर, 08 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब में होशियारपुर के अधीन पड़ते कस्बा चब्बेवाल में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें अस्पातल भर्ती करवाया गया है। गोलियां चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों बदमाश लूट व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने में शामिल है। खबर लिखे जाने तक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।