जालंधर, 02 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब सरकार के स्लोगन सरकार आपके द्वार का दावा खोखला होता नजर आ रहा है क्योंकि पंजाब के एडिड कॉलेजो द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल स.हरजोत सिंह बैंस, उच्च शिक्षा मंत्री पंजाब सरकार को दिनांक 6 जून को मिला जिसकी अध्यक्षता श्री राजीव शर्मा, प्रधान प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की। उन्होंने यूनियन के महासचिव श्री जगदीप सिंह सहित अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगे शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी थी।
उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ मकान किराया और चिकित्सा भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है।
शिक्षा मंत्री बैंस ने समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था और कहा था कि उन्हें 15 दिनों का समय दिया जाए और नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का नोटिफिेकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके तहत नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने श्री आनन्दपुर साहिब में धरने को स्थगित कर दिया था जबकि आज तक किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। जिसका समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है और इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह ने सरकार से अपील की कि समय रहते नोटिफिकेशन जारी किया जाए अन्यथा पंजाब के एडिड एवं अनएडिड कॉलेजों का समूह नॉन टीचिंग कर्मचारी संघर्ष के लिए मजबूर होगा और इसकी सारी जिम्मेदार सरकार की होगी।