जालंधर, 29 जून (कबीर सौंधी) : पंजाब के मंत्री लाल चंद कटारुचक मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। योन शोषण मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। जिसमें मंत्री कट्टारुचक की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है। राष्ट्रीय अनसूचित जाति आयोग ने 31 जुलाई को सुबह 11 बजे एक बार फिर इस मामले को लेकर पंजाब सरकार व डीजीपी को एक बार फिर दिल्ली तलब किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला ने कहा है कि जो पीड़ित केशव कुमार ने पुलिस को बयान दिए कमीशन उसे स्वीकार नही करता क्योंकि केशव ने जो कमीशन को बयान दिए वो उसे ही माना जायेगा। सांपला ने यह भी बताया कि हमने 5 मई को पंजाब सरकार के अधिकारीयो को नोटिस जारी कर उन्हें रिपोर्ट सौंपने को कहा था। जिसके बाद पीड़ित को मंत्री की और से फोन पर धमकी भरे फोन आ रहे थे। तभी केशव को सुरक्षा दिलवाने को कहा गया था।
5 मई के नोटिस के बाद 25 मई और 5 जून को भी नोटिस भेजे। लेकिन इन नोटिसों के बाद अमृतसर बॉर्डर रेंज के डी आई जी ने 12 जून को करवाई कर आयोग को रिपोर्ट सौंपी। वही अब आयोग ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव, पंजाब के डीजीपी और साथ ही अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआईजी को दिल्ली तलब किया गया है।