2 दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे CM योगी, जनसभा को करेंगे संबोधित…जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मथुरा, 24 जून (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे। आज यानी शनिवार को सीएम का आगमन शाम 4:20 बजे होगा। सबसे पहले बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा होगी। सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक रहेगे। वहीं, सीएम के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है बता दें कि आज शाम 4:20 मिनट पर सेठ बीएन पोद्दार ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 5:30 मिनट पर सेठ बी एन पोद्दार के कार्यक्रम स्थल से वेटरनरी विश्वविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे। 6:00 बजे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और विकास को लेकर बैठक करेंगे। शाम 7:40 मिनट पर श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेंगे।
जहां पर विधि विधान के साथ दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान में योगी आदित्यनाथ लाइट और साउंड शो का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे। इसके बाद रात 8:25 मिनट पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के लिए सीएम योगी रवाना होंगे। 9:15 मिनट पर विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 10:15 मिनट पर बैटनरी विश्वविद्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।रविवार 25 जून को सुबह 7:15 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ बैटनरी विश्वविद्यालय से हेलीकॉप्टर के जरिए वृंदावन के पवन हेलीपेड़ पहुंचेंगे। 7:45 मिनट पर बांके बिहारी मंदिर में विधि विधान के साथ दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। 8:25 मिनट पर वृंदावन के टीएफसी पर संतों के साथ जलपान और वार्ता का कार्यक्रम रहेगा। 9:45 मिनट पर वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा गौतम बुद्ध नगर के लिए होंगे रवाना।