जालंधर, 18 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 16 के कमल विहार, नजदीक माता रानी चौंक की सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ बुजुर्ग महिला से किया।
इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने अपने प्रभावशाली सम्बोधन में कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी तरह से रुकावट नहीं आने दी जाएगी। जो काम शुरू किए गए, वे या तो पूरे हो चुके हैं या फिर काम जारी है।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कभी कार्य नहीं हुए वहां भी कार्य होंगे। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होगा। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। एक वर्ष के अंदर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क अथवा गली टूटी नजर नहीं आएगी।
इस मौके पर हरीश कुमार (राजू), पुष्पेंदर (लाली), अभिनंदन (नन्धु), सूरज, सुखविंदर सिंह (लक्की), नरेंद्र चंद, सतपाल ढिल्लो, संजीव राणा, अनुराग राणा, ज्ञान प्रधान, मोहित गिल, सरबजीत कौर, सुभाष, जितेंद्र रावत, मनीष शर्मा, सोहनलाल, इंद्रजीत गरेजा, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, गौरव गुप्ता, संजीव चावला इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित थे।