चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब के इन सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर, राज्य सरकार ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़, 17 जून (ब्यूरो) : पंजाब के सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के 241 सरकारी स्कूलों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पी.एम. श्री’ के अधीन चुन लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी साथ मिलकर खाका तैयार किया जा रहा है ताकि इस योजना का लाभ उठाया जा सके।

इस योजना का मुख्य फोकस एजुकेशन इम्प्रूवमैंट पर रहेगा। इसके साथ साथ ही यह भी कोशिश रहेगी की कि इनोवेटिव आइडियाज के लिए फंड्स लेने के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी प्लानिंग को अनुमति हासिल की जा सके। यहां हम आपको बता दे कि सिलैक्ट किए गए 241 स्कूलों के प्रिंसिपलों व जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ कई दौर बैठके हो चुकी है।

इसके साथ ही उन्हें अपने अपने स्कूलों का शिक्षण, ढांचागत व इनोवेटिव खाका तैयार करने के लिए कहा गया है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि पता चला है कि आगामी पखवाड़े के दौरान केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ सिलैक्ट किए गए 241 स्कूलों के प्रिंसिपल व पंजाब शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक होने वाली है, जिसके बाद स्कूल वाइज प्लानिंग पर चर्चा के बाद अपग्रेडेशन की अप्रूवल दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button