जालंधर, 17 जून (कबीर सौंधी) : जिला जालंधर के डीसी विशेष सारंगल ने स्पष्ट कहा है कि वे जनता के कल्याण और कार्यों के लिए जिला में 24×7 उपलब्ध रहेंगे। डीसी विशेष सारंगल ने चार्ज संभालते ही जनता को स्वच्छ, पारदर्शी व प्रभावी प्रशासन देना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
जालंधर में चार्ज लेते ही डीसी ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी लंबित कार्यों को तुरंत निपटाने तथा तनदेही, ईमानदारी से डियूटी करने के निर्देश दिए हैं। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष सारंगल का तबादला कुछ दिन पहले जालंधर हुआ था। लेकिन ट्रेनिंग पर जाने के कारण उन्होने चार्ज नहीं लिया।
ट्रेनिंग से लौट कर आज आईएएस विशेष सारंगल ने जिला जालंधर में बतौर डीसी चार्ज संभाल लिया। डीसी विशेष सारंगल के जॉइनिंग के दौरान एडीसीपी परमिन्द्र सिंह, एसीपी निर्मल सिंह, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।