जालंधर, 13 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : छात्रों को जॉब मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर, पीजी डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स ने “रिज्यूमे राइटिंग” पर वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें विभाग के फैकल्टी सदस्यों ने विद्यार्थियों को रिज्यूमे के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया। छात्रों को बायोडाटा बनाने और इसे प्रभावी बनाने के बारे में भी बताया गया।
उन्हें विभिन्न रेज़्यूमे-विकासशील सॉफ़्टवेयर में भी प्रशिक्षित किया गया था जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इस प्रकार छात्रों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों के विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं महाविद्यालय की योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने कार्य शाला के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।