जालंधर, 13 जून (कबीर सौंधी) : आज पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच ने पंजाब के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब में बढ़ रही लूटपाट, हत्याएं, नशा तस्करी,को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र ए.डी.सी को सौपा गया और मांग कि गयी की पंजाब एक बाडर स्टेट है जिसमें लगातार बढ रहा चिट्टा, स्मैक, शराब, गांजा पंजाब के लिए चिंता का विषय बन चुका है जिसे रोकने के लिए पंजाब पुलिस नाकाम हो चुकी है और सरकार का सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है और पंजाब की सरकारी खुफिया एजेंसिया सरकार के दबाव में काम कर रही है जो कि देश के लिए चिंता का विषय है इसलिए राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल को चाहिए कि पंजाब सरकार को बरखास्त कर पंजाब को फौज के हवाले कर दे ताकि पंजाब को बचाया जा सके और कहा कि अगर पंजाब में नशों कि सी.बी.आई से जाच हो जाए तो कई बडे सफेदपोश नेता और कई पुलिस अधिकारी जेल के पीछे होगे।
जैसे कि कल जालंधर में आम आदमी पार्टी के नेता तस्कर सोनू टैंकर जिसके पास से 343 पेटी शराब पकड़ी गई जो एक गम्भीर मामला है जो आम आदमी के नेताओं की सरक्षण में यह सारा खेल चल रहा है। इसलिए हमारी मांग है कि अगर CBI जांच हो तो सारा मामला सामने आ जायेगा।उन्होंने कहा पंजाब में आम आदमी सरकार के आने के बाद यह चोर,लुटेरे,हत्यारे,तस्कर इत्यादि आम आदमी के नेताओं की शह पर यह सब कुछ कर रहे हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट अशोक गांधी, डाक्टर वनित शर्मा, नवीन भल्ला, गुरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह , धर्मपाल, संदीप तौमर, इंद्रदेव शर्मा, देवकीनंदन ठुकराल, दीपक वर्मा, पवन लूथरा, राजिंदर शर्मा, राजीव तिवारी आदि कई लोग उपस्थित थे।