लुधियाना, 13 जून (ब्यूरो) : भाजपा के पूर्व उपप्रधान प्रवीण बंसल पर लुधियाना में मंदिर के पुजारी और उसके परिवार से मारपीट करने पर थाना डिवीजन नंबर 2 में मामला दर्ज किया है। घटना किदवई नगर स्थित आर्य समाज मंदिर की है। यहां मंदिर खाली करवाने को लेकर विवाद चल रहा है। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया। भाजपा नेता प्रवीण बंसल ने बताया था कि वह मंदिर में हवन करवाने की तैयारी कर रहे थे। मंदिर के पुजारी की मौत हो चुकी है। अब उसका बेटा मंदिर की देखरेख करता है। मंदिर के पैसों को लेकर कई बार गड़बड़ी हो चुकी है। इस कारण उसे मंदिर से बाहर जाने के लिए कहा था।
इसी रंजिश के चलते उसने हवन में विघन डालने की कोशिश की। इस मामले की वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना लगाया था। उधर, दूसरे पक्ष की महिला रोशनी व उनके परिवार ने आरोप लगाए थे कि भाजपा नेता प्रवीण बंसल पहले भी मंदिर खाली करवाने की कोशिश कर चुके हैं। घटना वाले दिन भी उन्होंने बहाने के साथ मंदिर में माहौल खराब किया है। उनके परिवार के 3 लोग राजपाल, राजेश और आदित्य हैं। रोशनी ने बताया था कि प्रवीण बंसल चाहते हैं कि वह मंदिर छोड़ कर चले जाएं। 50 वर्ष से वह मंदिर में सेवा करते आ रहे हैं। कभी कोई वेतन उनके परिवार ने नहीं लिया।