जालंधर, 11 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : कॉस्मेटोलॉजी के पीजी विभाग ने तनवीर सैलून के हेयर एक्सपर्ट श्री तनवीर अहमद और श्री आमिर द्वारा केराटिन हेयर ट्रीटमेंट और हेयर कट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें उन्होंने केराटिन उपचार के बारे में बुनियादी ज्ञान और केराटिन उपचार के लाभों के बारे में बताया। यह इन दिनों ट्रेंडी है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम केराटिन के माध्यम से अपने रासायनिक उपचारित बालों की रक्षा कर सकते हैं और इसकी पूरी तकनीक का प्रदर्शन भी किया और इस उपचार के संबंध में छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अतिथियों का सम्मान करते हुए फैकल्टी व विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं जारी रखने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष सुश्री मुक्ति अरोड़ा, सुश्री अदिति एवं सुश्री तृषा भी उपस्थित थीं।