जालंधर (धर्मेन्द्र सौंधी) : पुडा काम्प्लेक्स डीसी दफ्तर के बाहर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे जॉइंट एक्शन कमेटी एवं पीसीटीटीयू के सदस्यों के उत्साह में चौथे दिन भी कोई कमी नज़र नहीं आयी। भूख हड़ताल एवं धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। पंजाब के सभी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के दाखिले के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू किये गए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल के खिलाफ यह धरना पिछले तीन दिनों से जारी है। धरने के चौथे दिन एचएमवी कॉलेज से डॉ. आशमीन कौर, डॉ. वीना अरोड़ा, दोआबा कॉलेज से डॉ. सुरेश मागो, श्री गुलशन तथा डीएवी कॉलेज से प्रो अशोक खुराना तथा प्रो दीपक वधावन आज भूख हड़ताल पर बैठे। इसमें पंजाब के एडिड कॉलेज प्रबंधन, तीन राज्य विश्वविद्यालयों के प्रिंसिपल एसोसिएशन, पीसीसीटीयू और गैर सहायता प्राप्त कॉलेज के प्रबंधन की जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन, कन्वीनर, प्रिंसिपल डॉ. अनूप कुमार, प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप भंडारी, कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. जसरीन कौर, प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर एवं काफी कॉलेजों के प्रोफेसर साहिबान शामिल रहे।
धरने पर बैठे प्रोफेसरों के कहना था कि लगातार तीन दिनों से यह भूख हड़ताल जारी है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। बड़े दुःख की बात है कि अध्यापक वर्ग को अपनी जायज़ मांगें मनवाने के लिए इतनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह बात तय है कि यदि उनकी मांगें न मानी गई तो आने वाले दिनों में इस संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा। इस प्रकार तो सरकार विद्यार्थियों के साथ भी धक्का कर रही है। इस मौके पर सभी सदस्यों ने मान सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी भी की और संघर्ष को और तेज़ करने की चेतावनी भी दी।