ताज़ा खबरपंजाब

प्रेस वार्ता दौरान NRI महिला ने आप विधायक पर लगाए कोठी जब्त करने के आरोप

जालंधर (धर्मेन्द्र सौंधी) : कनाडा की महिला अमरजीत कौर ने जगराओं विधानसभा सीट से आप पार्टी की विधायक सरबजीत कौर माणूके पर एनआरआई महिला ने कोठी पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने लुधियाना के सीपी मंदीप को शिकायत भी दी थी। जिस दौरान उन्होंने उनकी बात ध्यान से सुनी और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर आप विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। एनआरआई महिला ने आप विधायक पर आरोप लगाए है कि विधायक के कई अधिकारियों के साथ संबंध होने के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि मैं प्रेस वार्ता के दौरान प्रशासन से मेरी यही मांग है कि मुझे इंसाफ दिलाया जाए और विधायक दोबारा जब्त की गई कोठी को खाली करवाया जाए। 

बीते दिन अमरजीत कौर ने विधायक माणूके के खिलाफ एसएसपी, मंत्री कुलदीप धालीवाल और विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा को शिकायत भेजी थी। अमरजीत ने कहना है कि वह कई सालों से पंजाब नहीं आई है। इस बात का फायदा उठाकर विधायक माणूके उनके हीरा बाग स्थित गली नंबर 7 में घर पर अवैध रूप से कब्जा कर रही है। उसके घर में रखा सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया गया है। महिला का आरोप है कि मामले का पता चलने पर जब उसने विधायक माणूके से बात की तो उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, मुझे किसी का कोई डर नहीं है। सरकार हमारी है और पुलिस हमारी है। अमरजीत ने बताया कि वह बुजुर्ग है उन्हें उनके मकान में दाखिल होने से रोका जा रहा है। धमकियां दी जा रही है कि उसने मकान नहीं छोड़ा तो झूठा मामला दर्ज करवा दिया जाएगा। अमरजीत ने आरोप लगाया कि विधायक माणूके ने माल विभाग की सहमति लेकर उनसे बिना पूछे मकान पर कब्जा कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button