चंडीगढ़, 08 जून (ब्यूरो) : कनाडा में 700 भारतीय स्टूडेंट पर डिपोर्ट का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन पंजाब सरकार को अब जाकर ट्रैवल एजेंट और इमिग्रेशन एजेंसी की जांच कराने की सुध आई है।पंजाब में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 10 जुलाई तक सभी ट्रैवल एजेंट व इमिग्रेशन एजेंसी की जांच के निर्देश दिए हैं।
मंत्री कुलदीप धालीवाल ने माना है कि काफी संख्या में पंजाबी ठग ट्रैवल एजेंट के चंगुल में फंस जाते हैं। बहुत से लोग विदेशों में परेशान होते हैं, तो कई लाखों रुपए गंवा बैठते हैं।उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को हिदायत दी कि ट्रैवल एजेंट और इमिग्रेशन एजेंसियों के कागजों की जांच कर 10 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपी जाए।मंत्री धालीवाल ने पंजाब में बहुत से ट्रैवल एजेंट द्वारा गैर कानूनी इमिग्रेशन का काम करने पर चिंता व्यक्त की।
ठग ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों के खिलाफ चलेगी मुहिम
मंत्री धालीवाल ने बताया कि CM भगवंत मान ने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था होने से ठगी व जालसाजी की गुंजाइश न के बराबर हो सकेगी।उन्होंने ठग और जाली ट्रैवल एजेंट/इमिग्रेशन एजेंसियों के खिलाफ पंजाब में जल्द विशेष मुहिम चलाने की बात कही।
प्रवासी पंजाबियों को दिलाएंगे इंसाफ
मंत्री धालीवाल ने कहा कि बीते 10 साल में यदि किसी प्रवासी पंजाबी को झूठे मामले में जानबूझकर फंसाया गया है या झूठे केस दर्ज किए गए हैं तो ऐसे मामले भी उनके ध्यान में लाए जाएं। उन्होंने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की बात कही।
15 जुलाई से 30 अगस्त तक गांवों में NRI मिलनी प्रोग्राम
मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि इस बार एनआरआई मिलनी गांवों में कराई जाएंगी।उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से 30 अगस्त तक जिला स्तर पर होने वाली एनआरआई मिलनी के लिए प्रवासी पंजाबियों को अपनी समस्याएं लाने का खुला न्योता है।हर प्रवासी की परेशानियों का मौके पर हल निकालने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने पुलिस व सिविल अधिकारियों से प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों का निपटारा 30 जून तक हर हालत में करने के निर्देश दिए।अभी तक कराई गई NRI मिलनी में आई कुल 609 शिकायतों में से 522 का निपटारा किया गया, जबकि 87 मामले लंबित हैं।
30 सितंबर तक नई NRI नीति लाने की योजना
मंत्री धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबियों की हर तरह की समस्याओं और शिकायतों के निपटारे के लिए 30 सितंबर तक नई NRI नीति लाने की योजना है।उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान NRI विभाग की नई और अधिक सुविधाओं वाली वेबसाइट का शुभारंभ जल्द करेंगे।