ताज़ा खबरपंजाब

सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी ने कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह से की विशेष मुलाकात और दी बधाई

जालंधर, 07 जून (कबीर सौंधी) : सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्यों को करतारपुर हल्का विधायक सरदार बलकार सिंह जी जिन्हें पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद देकर कर नवाजा गया है, उनसे मिलने का मौका मिला। सोसाइटी मेंबरों ने सरदार बलकार सिंह जी को मंत्री बनाए जाने पर बुके देकर बधाई दी और सम्मानित किया। सूर्य एनक्लेव की समस्याओं से अवगत करवाया और उन्होंने हमारी सारी समस्याएं सुनी,जिसमे सबसे प्रमुख इनहासमेंट पर माफी है और सूर्य एनक्लेव के लिए स्टेशन का एंट्री गेट खोलने पर चर्चा हुई और काजी मंडी की रोड को बढ़िया बनाकर सूर्या एनक्लेव की एंट्री को वेस्ट करने पर बात हुई।

सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने मंत्री जी को बताया कि सेंट्रल हलका विधायक श्री रमन अरोड़ा जी के प्रयासों से स्थानीय होटल क्लब कबाना में 4 मई को मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवान सिंह मान जी के साथ बैठक के बाद,पंजाब भवन में प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री विवेक प्रशांत सिंह जी की बैठक 15 मई को हुई, उसके बाद आप के साथ उसी कड़ी को आगे बढ़ाया गया है, आज आपसे भी इनहासमेंट पर बात हुई। आपसे मिलने की पश्चात हमें ऐसा लगा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान जी की तरह आपने भी हमारी समस्याओं से हमें जल्द ही निजात दिलाने का भरोसा दिया । इस मौके पर संरक्षक नरेश मित्तल,कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा, उप चेयरमैन रमन मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार आदि ने बुके देकर मंत्री जी को सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button