ताज़ा खबरपंजाब

पीसीएमएसडी कॉलेज और कॉलेजिएट स्कूल जालंधर ने पर्यावरण दिवस मनाया

जालंधर, 06 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के एनएसएस विंग ने कॉलेजिएट स्कूल के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस वालंटियर्स व विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कम उम्र से ही छात्रों में जागरूकता पैदा करना था। छात्रों ने एक साथ आकर शपथ ली: ‘मेरा पर्यावरण – मेरी जिम्मेदारी।’ उन्होंने वादा किया कि पर्यावरण को बचाना और धरती से कचरे को हटाना उनका कर्तव्य है। उन्होंने उन चीजों का पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण करने का संकल्प लिया जिनका वे उपयोग कर सकते थे।

उन्होंने कई नारे भी लगाए जो पर्यावरण के मुद्दों और उन्हें रोकने के उपायों के बारे में बात करते थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ भी मौजूद रहे और शपथ ली। इसके अलावा छात्रों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर बनाए। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधियाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादाजी, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य, महाविद्यालय की योग्य प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशरजी एवं विद्यालय की प्रभारी श्रीमती सुषमा जी शर्मा जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button