चंडीगढ़, 06 जून (ब्यूरो) : नगर निगम चंडीगढ़ की हाउस की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ। हाउस की बैठक में शामिल होने के लिए सांसद किरण खेर भी पहुंची, लेकिन मीटिंग में उन पर गाली गलौज करने के आरोप लगे। पहले आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।
जब मीटिंग शुरू हुई तो आप पार्षदों ने तरुणा मेहता के कांग्रेस में जाने के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। बैनर दिखाए गए, जिस में लिखा था कि मेहता दंपती कितने में बिके हैं। कांग्रेस ने डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे को लेकर विरोध जताया, जिस पर भी खूब हंगामा हुआ।
हंगामे के बीच आप पार्षदों ने कहा कि उन्हें भाजपा की सांसद किरण खेर ने गालियां दी हैं। जिस पर सांसद किरण खेर और आप पार्षदों के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। आप पार्षद पार्षद जसबीर सिह लाडी ने सांसद किरण खेर का जमकर विरोध कर दिया और कहा कि क्या एक सांसद को ऐसी भाषा का प्रयोग सदन में करना चाहिए। इस पर मेयर ने मार्शल बुलाकर जसबीर सिह लाडी को सदन से बाहर कर दिया।
आप पार्षद दमनप्रीत ने आरोप लगाया कि सांसद ने हमारे पार्षद को गालियां दी हैं। मेयर ने कहा कि सदन में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके बाद मार्शल बुलाकर उन्होंने सभी आप पार्षदों को जबरन सदन से बाहर निकाल दिया और बाद में उनको एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं आप पार्षदों को बाहर करने के बाद सभी एजेंडे पारित कर दिए गए, जिसके बाद सांसद किरण खेर पुलिस सुरक्षा में सदन से चली गईं। इसी बीच कांग्रेस के पार्षद डिस्कशन की मांग करते रह गए, लेकिन उनकी भी एक नहीं सुनी गई। फिर जन-गण-मन चलवा दिया। इसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी। इस तरह मंगलवार को पूरा सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया।