जालंधर, 06 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर शहर में आ रही ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने ट्रैफिक पुलिस को चार टो अवे वैन को हरी झंडी दी। जिससे शहर में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक में आ रही समस्या से निपटा जा सकेगा। जिसके साथ साथ शहर के ट्रैफिक को संभालने वाले भीषण गर्मी में चौराहों में खड़े हो ड्यूटी निभाने वाले ट्रैफिक मुलाजिमों के लिए पुलिस ने डेढ़ सौ छतरियां दी।
जिससे ट्रैफिक मुलाजिमों का गर्मी से बचाव रहे और स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी निभा सके। जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि काफी समय से शहर में नो पार्किंग में गाड़ी खड़े होने की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर पहले भी ठेके पर तो आवेदन चला करती थी लेकिन 2019 के बाद से टो अवे वैन का ठेका बंद पड़ा हुआ था। इसको लेकर दोबारा से ठेके पर 4 गाड़ियां चलाई जाएगी। जिससे शहर वासियों को ट्रैफिक से काफी आराम मिलेगा। इसके साथ एडीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से अपील की सभी को पुलिस का साथ देना चाहिए और अपनी गाड़ियां पार्किंग जोन में ही खड़ी करनी चाहिए ताकि शहर में ट्रैफिक की समस्या ना हो।