फतेहगढ़ साहिब, 01 जून (ब्यूरो) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 1 बजे पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है।
दरअसल, 29 मई को फतेहगढ़ साहिब से पेट्रोल पंप के करिंदों से 40 लाख रुपए लूट हो गई थी यहां पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे खरड़ के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने नहीं रोकी। जिसके बाद गैंगस्टरों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई तो दोनों गैंगस्टर को लग गई, जिसके बाद उन्हें काबू किया गया और उनको अस्पताल भर्ती किया गया।