ताज़ा खबरपंजाब

मुख्यमंत्री द्वारा डाॅ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को सत्ता के नशे में तलब करना प्रेस की आजादी पर उनका सैद्धांतिक रूख बदलने के लिए शर्मनाक कृत्य करार दिया : सरदार सुखबीर सिंह बादल

डाॅ. हमदर्द के साथ एकजुटता व्यक्त कर उन्हे पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की सच्ची आवाज बताया

चंडीगढ़, 26 मई (ब्यूरो) : शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पदम विभूषण से सम्मानित और अजीत ग्रुप के प्रबंध संपादक डाॅ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को उत्पीड़ित करने की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सतर्कता ब्यूरों द्वारा डाॅ. हमदर्द को तलब करना ‘‘ सत्ता के नशे में चूर’’ मुख्यमंत्री का शर्मनाक कृत्य है, प्रेस की आजादी के सैद्धांतिक रूख के लिए अजीत अखबार के एमडी से बदला लेना चाहते हैं’’।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने अजीत अखबार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि अकाली दल पंजाब में मीडिया की आवाज का बचाव करने की पूरी कोशिश करेगा। उन्होने कहा, ‘‘ हम भी मानते हैं कि इस तरह की तुच्छ रणनीति पंजाब की अंतरआत्मा और ‘‘पंजाब की आवाज’’- अजीत अखबार को चुप नही करा सकती है। उन्होने डाॅ. हमदर्द को पंजाब , पंजाबी और पंजाबियत की सच्ची आवाज बताते हुए कहा कि पत्रकारिता और सामाजिक जीवन के क्षेत्र में उनका योगदान बेजोड़ है’’।

सरदार बादल ने कहा कि अजीत अखबार और डाॅ. हमदर्द को डराए जाने सेे दुनिया भर के पंजाबी हैरान हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सबसे पहले अजीत अखबार को विज्ञापन देना बंद किया। उन्होने कहा, ‘‘ उसके बाद अजीत अखबार के पदाधिकारियों को डराना -धमकाना शुरू कर दिया, यहां तक कि उनके प्रबंध निदेशक को प्रता़िड़त किया गया, यह बदलाखोरी की राजनीति का चरम है जो लोकतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है’’।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी की सरकार राज्य में सत्ता में आने के बाद से ही स्वतंत्र मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होने कहा, ‘‘ सरकार ने बेब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने और यहां तक प्रकाशनों को विज्ञापन देने से रोकने के अलावा पत्रकारों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं, जिन्होने उनकी पार्टी के प्रचार को प्रसारित करने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने कलाकारों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के खिलाफ भी कार्रवाई की । उन्होने कहा कि अकाली दल प्रेस की आजादी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने की पूरी कोशिश करेगा और आप पार्टी की सरकार को नागरिक अधिकारों को कुचलने के खिलाफ चेतावनी देता है’’।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button