जालंधर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर मुख्य यजमान मन्नत पटेल से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मनुष्य में मानवता है तो वह इंसान है। अगर मनुष्य में मानवता ही नहीं रहेगी तो उसमें और शैतान में कोई अंतर नहीं रह जाता। जानवर कभी भी शैतान नहीं बना। अगर शैतान बना है तो वह इंसान ही बना है। उन्होंने कहा कि जिस मनुष्य में मानवता नहीं रहती उसके व्यवहार में बदलाव आना शुरू हो जाता है।
हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
मनुष्य को किसी पर विश्वास नहीं रहता और न ही ऐसे मनुष्य पर कोई विश्वास करता है। मनुष्य के हृदय में से प्रेम से सभी के साथ मिलकर रहने और मिल-बांटकर खाने की भावना बिल्कुल खत्म हो चुकी है। आज मनुष्य दूसरों को दु:ख में धकेलकर खुद सुख भोगना चाहता है। स्वार्थ से लिप्त आदमी परमात्मा से साक्षात्कार नहीं कर सकता लेकिन अच्छा आदमी सबकी भलाई सोचता है। मनुष्य को अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल जन-जन की सेवा में करना चाहिए।
मानवता की कसौटी यही है कि मनुष्य अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ के लिए जीवन जीए। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि व्यक्ति का आचरण शुद्ध होना चाहिए। जिस व्यक्ति का आचरण शुद्ध होगा सभी उसके मित्र होंगे। जिस व्यक्ति का आचरण ही अशुद्ध होगा। ऐसे व्यक्ति से कोई मित्रता भी नहीं करता। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह बाबा, संजीव सांवरिया,वरुण बाली,सरोज पटेल,समीर कपूर, सोनू छाबड़ा,करणवीर सिंह ,अश्विनी, राजकुमार, शिवम, गणेश कुमार, विक्रम भसीन ,राकेश कुमार ,अभिषेक, सुनील, कुंदन साहनी ,विकास अग्रवाल, संजीव राणा, दिशांत ,सुनील गुप्ता ओमप्रकाश ,दिनेश शारदा ,नवीन ,मीरा पटेल,मोनीका बहल,अकाश भट्टी,मुकेश चौधरी,अश्विनी शर्मा धूप वाले, विनोद लूथरा, गुरबाज सिंह,बलजिंदर सिंह ,रोहित बहल ,यज्ञदत्त, अवतार सिंह,
पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना, मोहित बहल,पुनीत डोगरा,संजय, अशोक शर्मा, प्रिंस ,राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह,प्रवीण,दीपक , सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।