ताज़ा खबरपंजाब

आम आदमी पार्टी के MLA पर हुई FIR दर्ज, बाहरी लोगों को दी पुलिस ने दी चेतावनी

जालंधर, 10 मई (ब्यूरो) : शाहकोट हल्का में वोटिंग के दौरान घूम रहे आप विधायक दलबीर सिंह टौंग पर जालंधर देहात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आप विधायक को जमानत पर छोड़े जाने की सूचना है।

बता दें कि सुबह बाबा बकाला विधानसभा हल्का से आप विधायक दलबीर सिंह टोंग को कांग्रेसी विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालियों ने घेर लिया था।

चुनाव आयोग के स्पष्ट आदेश है कि जिला जालंधर लोकसभा हलका से बाहर के किसी भी नेता को जिले में आने की अनुमति नहीं है।

कांग्रेसी विधायक लाडोवालिया ने दलबीर सिंह टौंग को घेर लिया और पुलिस ने आप विधायक को हिरासत में ले लिया। आप विधायक टोंग को लगभक चार घंटे तक थाना में पुलिस हिरासत में रखा गया।

उधर, जिला जालंधर में लगातार बाहरी लोगों को लेकर हो रहे हंगामे के चलते पंजाब पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पीकर पर अनाउंस मैंट करके चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी भी बूथ या चुनाव क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति नज़र आया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button