जालंधर,10 मई (ब्यूरो) : जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग लगातार जारी है। इसी दौरान शाहकोट के गांव रूपेवाला में हंगामा होने की खबर सामने आई है। शाहकोट से कांग्रेस MLA लाडी शेरोवालिया ने आम आदमी पार्टी के बाबा बकाला से AAP विधायक दलवीर सिंह टोंग की गाड़ी को घेर लिया जिस के बाद जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेसियों ने आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
लाडी ने आरोप लगाया कि AAP विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन जालंधर लोकसभा क्षेत्र से बाहर के इलाकों से कोई भी लीडर जालंधर में नहीं आ सकता। इसके बावजूद विधायक जालंधर में घूम कर वोटरों को प्रभावित कर रहे है।
उधर, आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने धक्केशाही की। जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर विधायक को बाहर निकाला और अब थाने ले गई है। वहीं जालंधर में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है। दोपहर एक बजे तक 21.66% ही वोटिंग हुई है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।