ताज़ा खबरपंजाब

DIPS स्कूल बस सड़क हादसे में हुई क्षतिग्रस्त, कई बच्चे घायल

कपूरथला, 08 मई (ब्यूरो) : बेगोवाल-सुभानपुर मार्ग पर नडाला चौक के पास सोमवार सुबह साढ़े सात बजे बजरी से भरे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने गलत साइड जाकर बच्चों से भरी DIPS School Bus को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के साइड के शीशे टूट गए और बस के अंदर बैठे बच्चे बाल-बाल बचे। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार टिप्पर बजरी लेकर बेगोवाल से सुभानपुर की ओर जा रहा था। टिप्पर चालक ने बिना साइड देखे नडाला चौक पार करना चाहा तो उसकी ढिलवां रोड की तरफ से आ रही एक निजी स्कूल की बस से टक्कर हो गई। स्कूल बस को ड्राइवर मनदीप सिंह चला रहा था। इस टक्कर से जहां बस के साइड वाले शीशे टूट गए, वहीं बस के अंदर बैठे बच्चों को मामूली चोटें आईं। स्कूल बस चालक के अनुसार उसने टिप्पर को रोकने के लिए बार-बार हार्न बजाए, लेकिन टिप्पर चालक ने एक न सुनी। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चों को ठीकठाक देखकर उनकी जान में जान आई। जिन बच्चों को मामूली चोटें आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बच्चों के परिजनों ने गलत ड्राइविंग करने के वाले के खिलाफ उचित कानून कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button