जालंधर, 04 मई (कबीर सौंधी) : आज लोकसभा जालंधर उपचुनाव के प्रचार के लिए हिमाचल जनहित सभा रजिस्टर्ड व हिमाचल कॉलोनी निवासियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एक सभा का आयोजन किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पूर्व विधायक राजिंदर बेरी विशेष रूप से पहुंचे।
इस सभा में हिमाचल जनहित सभा रजिस्टर्ड व हिमाचल कॉलोनी सहित क्षेत्र के पूर्व पार्षद शमशेर खैरा सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेता उपस्थित थे। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रति लोगों का प्यार, सम्मान और समर्थन इस बात की गवाही दे रहा है कि जालंधर से कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत रही है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति आम लोगों का विश्वास पहले की भांति बरकरार है और पंजाब के लोग ‘बदलाव’ के भ्रम में आप पार्टी को वोट देकर पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर बुरी तरह विफल साबित हुई है, सरकार ने जनता से की गई गारंटी क्या पूरी करनी थी, बल्कि उसने राज्य की कानून व्यवस्था को बुरी तरह से तहस नहस कर डाला है।
उन्होंने कहा कि रोज़ाना हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण पंजाब के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। इसी तरह बीजेपी की बात करें तो बीजेपी के कार्यकाल में देश की जनता त्रस्त है, वहीं बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने देश को अंदर से कमजोर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषणों से लोगों का पेट भरने की सोचते हैं परंतु अब ऐसा नहीं होगा।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग बहुत ही ईमानदार और मेहनती हैं, लेकिन विरोधी पार्टिया हिमाचलियों के साथ हमेशा ही वितकरा करती रही हैं, आने वाले समय में हिमाचली परिवार इसका करारा जवाब देगी। वहीं अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह से इस बार हिमाचल वासियों ने हिमाचल में विरोधी दलों का सूपड़ा साफ करके कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाई है उसी प्रकार 10 मई को यही हिमाचली परिवार पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड जीत दिलाकर विजय बनाएंगे।