जालंधर, 02 मई (कबीर सौंधी) : दीपनगर में सड़के न बनने से लोगों में नेताओं के खिलाफ रोष पाया जा रहा है और जनता उनको चुनावों में सबक सीखाने के मोड़ में दिखाई दे रही है। जालंधर कैंट के अधीन आते दीपनगर के निवासियों ने शहर के बीच में बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगा दिए जिसमें की नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर जालंधर कैंट को जाने वाली सड़क का निर्माण ना हुआ तो कोई भी व्यक्ति वोट नहीं देगा।
जनता का कहना है कि लंबे समय से कैंट से दीपनगर को जाने वाली सड़क टूटी पड़ी है चुनावों के दौरान नेताओं ने कहा था कि चुनावों के बाद इस सड़क को पहल के अधार पर बनाया जायेगा लेकिन चुनाव भी हो गये और सरकार भी बन गई लेकिन मुद्दा वहीं का वहीं खड़ा है।सड़क न बनने से लोगों को आने जाने के लिए भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। रजनीश कुमार ने बताया कि जनता ने बड़े बड़े बोर्ड लगा दिये है जिस पर लिखा गया है कि नो रोड़ नो वोट।