ताज़ा खबरपंजाब

बेअदबी मामले में सड़कों पर उतरे लोग, शहर किया बंद

रोपड़, 24 अप्रैल (ब्यूरो) : मोरिंडा में हुई बेअदबी के मामले को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके बाद लोग धरने पर बैठ गए है और शहर को बंद कर दिया गया है। संगत विरोध स्वरूप सड़कों पर उतर आई है। इस दौरान बेअदबी के आरोपी के घर में तोडफ़ोड़ की गई है। गौरतलब हो कि गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिंडा में पाठ कर रहे पाठी सिंह को गुरुद्वारा साहिब में घुसे सिख युवकों ने पीटा था। ईशनिंदा के बाद आक्रोशित लोगों ने मोरिंडा के कनोर चौक पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी जमीन पर बैठ गए और सतनाम-वाहीगुरू के नारे लगाने लगे। मौके पर एसएचओ हर्ष गौतम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। बेअदबी करने वाले ने पहले गुरुद्वारा साहिब में पाठ कर रहे पाठी की पिटाई की और फिर गुरु साहिब के पवित्र अंगों से छेड़छाड़ की।

 

लोगों का कहना है कि उक्त नौजवान ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की और ग्रंथी सिंह के साथ मारपीट की। इसके बाद संगत ने उसे काबू किया। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। गौर हो कि आज दोपहर के समय मोरिंडा के गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में एक नौजवान ने गुरु घर में प्रवेश किया और पाठ कर रहे ग्रंथी सिंह को पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने गुरु ग्रंथ साहिब की भी बेअदबी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button